चंडीगढ़, जनवरी 6 -- दो दिन पहले अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल सिंह वल्टोहा की एक रिजॉर्ट में चल रहे शादी समारोह के दौरान सिर में गोली मारकर हत्या करने में शामिल एक शूटर को आज शाम तरनतारन में पुलिस ने मुठभेड़ में ठेर कर दिया। भिखीविंड में हुई इस मुठभेड़ में कत्थूनंगल का रहने वाला गैंगस्टर प्रभ दासूवाल गैंग का शूटर हरनूर नूर ढेर हो गया। वहीं, शूटर की गोली एक पुलिस कर्मचारी को भी लगी लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट होने की वजह से उसकी जान बच गई। डीजाईजी ने बताया कि मरने वाला हरनूर नूर विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल और अफरीदी का करीबी था। उसने सरपंच जरमल सिंह की रेकी भी की थी। उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। तरनतारन के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह अमृतसर के मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में एक शादी समारोह में आए थे। जब वे मैरिज पैलेस के ...