बक्सर, नवम्बर 5 -- सत्ता संग्राम ---- भीड़ जनसुराज के सूत्रधार ने सदर सीट के प्रत्याशी के लिए किया रोड शो प्रशांत किशोर को देखने को उतावले रहे लोग, रोड शो में उमड़ी भीड़ फोटो संख्या- 12, कैप्सन- मंगलवार को स्टेशन रोड में तथागत हर्षवर्द्धन के समर्थन में रोड शो करते प्रशांत किशोर। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अगर आप सबों ने साथ दिया तो बिहार का बदलाव संभव है। सूबे की सूरत संवर जाएगी। ये बातें जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कही। उन्होंने सदर सीट से पार्टी के प्रत्याशी और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता तथागत हर्षवर्द्धन के लिए दिन के 4 बजे शहर में रोड शो किया। तय समय से काफी लेट पहुंचे प्रशांत ने ज्योति चौक से रोड शो शुरु किया। सफेद रंग की इंडीवर में सवार प्रशांत के साथ तथागत हर्षवर्द्धन भी थे। प्रशांत ने उनके साथ रामरेखाघाट, पीप...