बक्सर, अप्रैल 22 -- बक्सर। आप सबकी आवाज पार्टी के प्रदेश महासचिव रवि रंजन तिवारी को बनाया गया है। उनका मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया है। इस अवसर पर उनके समर्थकों के बधाई दी। रवि रंजन तिवारी ने कहा कि पार्टी के कार्य के लिए वह समर्पित है। जिले के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक कार्यकर्ता पार्टी के विचारधारा से जुड़े। पार्टी की विचारधारा को आम जनता के बीच ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कभी निराश होने का मौका नहीं देने का प्रयास रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...