नवादा, फरवरी 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आप सबकी आवाज अर्थात आसा पार्टी की नवादा विधान सभा की जिला कार्यकारणी की विस्तारित बैठक रविवार को होटल सेलीब्रेशन में आयोजित की गयी। जिलाध्यक्ष सरयु प्रसाद कुशवाहा एवं नवादा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रवीण चंद्रवंशी की देखरेख में बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पांचों विधानसभा में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है, जिसमें काफी संख्या में नवादा के लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। इस विस्तारित बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपेन्द्र कुमार विभूति ने उपस्थित होकर आसा पार्टी का उद्देश्य एवं नवादा में आसा पार्टी के भविष्य के बारे में लोगों को विस्तार से बताया और कहा कि बिहार को बदहाली से सिर्फ आसा पार्टी के आरसीपी सिंह ही निजात दिला सकते हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्त...