लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) शिक्षक प्रकोष्ठ ने आठ जिलों में नए अध्यक्षों की तैनाती कर दी है। आप शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उमेश सिंह को इटावा, चेत सिंह को वाराणसी, राजेश वर्मा को फिरोजाबाद, आलोक दुबे को मिर्जापुर, विनोद कुमार को जौनपुर, विद्या सागर यादव को भदोही, अजय वर्मा को बाराबंकी और जितेन्द्र श्रीवास्तव को चित्रकूट का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। सभी आठ जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में शिक्षकों से संबंधित मुद्दों को जोर-शोर से उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...