नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और खरीद पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि लोग उन सामानों को ही खरीदें जिसके उत्पादन में किसी भारतीय का पसीना बहा हो। पीएम की इस अपील के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उन पर निशाना साधा और कहा कि पहले वह खुद स्वदेशी को अपनाएं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम से लोग ऐक्शन की उम्मीद करते हैं प्रवचन की नई। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि वह खुद विदेशी जहाज और अन्य सामानों का इस्तेमाल बंद कर दें। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी इस्तेमाल करे। आप खुद स्वदेशी इस्तेमाल करना शुरू कीजिए? जिस विदेशी जहाज से रोज घूमते हैं, उसे छोड़ दीजिए? सारा दिन जितने विदेशी समान इस्तेमाल करते हैं, उन्हें छोड़ दीज...