नई दिल्ली, अगस्त 13 -- 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात से पहले ही बयानबाजी तेज हो गई है। इस मीटिंग को लेकर जहां पश्चिमी देश यूक्रेन के समर्थन में एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने ऐसा बयान दिया है जिसने यूरोपीय संघ (EU) के भीतर ही हलचल मचा दी है। उन्होंने यूक्रेन पर तीखा तंज कसा है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने कहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध पहले ही जीत चुका है और अब यह पश्चिमी देशों पर है कि वे इस सच्चाई को कब स्वीकार करते हैं। यह भी पढ़ें- ट्रंप-पुतिन मीटिंग से ठीक पहले रूस दहला, यूक्रेन ने शाहेद ड्रोन का ठिकाना उड़ाया मंगलवार को एक इंटरव्यू में ऑर्बन ने यह बयान उस समय दिया, जब उन्होंने यूरोपीय संघ के उस ताजा संयुक्त बयान पर हस्ताक्...