रामगढ़, नवम्बर 17 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय होन्हे में आधुनिक कंप्यूटर लैब उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक राजीव सिंह और सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत बुके व फूलमाला से किया। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने पुष्प वर्षा और स्वागत गीत गाकर किया। इसके बाद अतिथियों ने आधुनिक कंप्यूटर लैब का विधिवत फीता काटकर व कंप्यूटर को चालू कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने छात्रों को प्रोत्साहन करते हुए कहा कि मेहनत व लगन से वे भी एक दिन सांसद की तरह ऊंचे पदों पर पहुंच सकते हैं, उन्होंने कहा कि बहुत उम्मीद के साथ मां-पिता बच्चों को स्कूल भेजते ...