नई दिल्ली, जुलाई 29 -- संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चल रही बहस में प्रियंका गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गृहमंत्री द्वारा बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए लोगों को लेकर सोनिया गांधी के आँसुओं पर की गई टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि आप उनके आँसुओं तक चले गए, लेकिन इस हमले के जिम्मेदार आतंकी पहलगाम की बैसरन घाटी में कैसे पहुंचे इसका जवाब नहीं दिया। वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के नेताओं ने कल से लेकर आज तक कई बार 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद मनमोहन सिंह की सरकार पर कुछ न करने का आरोप लगाया है, लेकिन मैं यह बता देना चाहती हूं कि उस वक्त उन सभी आतंकियों को मार गिराया गया था। एक को जिंदा पकड़ा गया था, उसे भी 2012 में फांसी दे दी गई...