पटना, नवम्बर 22 -- बिहार की नई नीतीश सरकार में मंत्री बने रालोमो चीफ उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा के मंत्री पद संभालते ही नया बखेड़ा खड़ा हो गया। शनिवार को वे पंचायती राज मंत्रालय का पदभार संभालने पहुंचे। इस दौरान लोगों से बातचीत के रवैए से विवाद पनप गया। मंत्री दफ्तर में आए लोगों से उन्होने कहा कि आप लोग मेरा समय बर्बाद कर रहे हैं, बाहर जाइए। जिसका वीडियो सामने आया है। दीपक अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालने कुर्ता-पजामा की बजाय पैंट-शर्ट के कैजुअल लुक में पहुंचे थे। लेकिन पहले दिन ही विवाद में पड़ गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि जिन लोगों से दीपक प्रकाश कुशवाहा ने इस लहजे में बात की है। वो या तो पत्रकार थे या उनके समर्थक, जो बात करना चाहते थे। मंत्री बनते ही दीपक प्रकाश बातचीत करने गए लोगों को हड़का दिए. @UpendraKushRLM #vir...