नई दिल्ली, फरवरी 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय अमेरिका दौरा का आज अंतिम दिन है। आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े। ट्रंप ने पीए मोदी को महान नेता बताते हुए कहा कि वह भारत के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को खुद से बेहतर बताया।राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा मोदी के लिए कही गई 7 बातें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में वाकई शानदार काम कर रहे हैं। सभी लोग उनकी तारीफ करते हैं। वह वास्तव में अद्भुत काम कर रहे हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनका काम दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है और वह शानदार तरीके से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की...