नई दिल्ली, जुलाई 7 -- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अल्पसंख्यकों की स्थिति के मामले पर सोशल मीडिया पर आपस में ही भिड़ गए। दरअसल, रिजिजू ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जो कहा, और उस न्यूज को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि भारत अकेला ऐसा देश है, जहां अल्पसंख्यक समुदाय को बहुसंख्यक हिन्दुओं की तुलना में ज्यादा लाभ और सुरक्षा हासिल है। अपनी बात को और स्पष्ट करने के लिए रिजिजू ने दावा किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य पड़ोसी देशों में पलायन नहीं करते हैं। यानी भारतीय मुसलमान पाकिस्तान नहीं जाते हैं। हालांकि उन्होंने किसी समुदाय विशेष के नाम का उल्लेख नहीं किया लेकिन AIMIM सांसद ओवैसी किरेन रिजिजू के इस तर्क और बयान पर भड़क उठे। उन्होंने...