ग्वालियर, जनवरी 28 -- मध्य प्रदेश के महू की एक रैली में राहुल गांधी ने राजघरानों को लेकर ऐसा बयान दिया जिसपर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिँधिया ने उन्हें इतिहास पढ़ने की नसीहत दी। इसके बाद कांग्रेस ने सिंधिया पर पलटवार किया है। पार्टी का कहना है कि बेशक सिंधिया शाही परिवारों की अंग्रेजों के प्रति निष्ठा को भूल गए हों लेकिन वे नहीं भूल सकते। दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को महू की एक रैली में कहा था कि आजादी से पहले दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को कोई अधिकार नहीं था, उस समय 'केवल महाराजाओं और राजाओं को ही अधिकार प्राप्त थे।' जवाब में राहुल गांधी के कभी करीबी रहे सिंधिया ने उन्हें पहले इतिहास पढ़ने और फिर राजघरानों के बारे में बयानबाजी करने की नसीहत दी। केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभा...