नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Gemini AI: इन दिनों जेमिनी एआई की ट्रेंडिंग फोटो खूब वायरल है। चाहे साड़ी वाली रेट्रो फील वाली तस्वीरें हों, या फिर फिगरीन वाली फोटो। लेकिन इन सबके बीच एक लड़की ने अपने दावे से सभी को हैरान कर दिया है। इस लड़की का नाम है झलक भवनानी। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेमिनी एआई से जुड़ा एक बड़ा सच साझा किया है। झलक की वीडियो खूब वायरल हुई है। वहीं, कुछ लोगों ने झलक के दावों पर सवाल भी उठाया है। इसके जवाब में झलक ने एक और वीडियो बनाया है। झलक ने बताया कि जेमिनी के साड़ी एआई ट्रेंड से प्रभावित होकर उसने भी अपनी फोटो बनाने का फैसला किया। इसके बाद उसने अपनी एक फोटो जेमिनी में अपलोड की। इस फोटो में झलक ने पूरी आस्तीन के कपड़े पहने हुए हैं। जेमिनी ने उसकी फोटो को ब्लैक कलर की साड़ी वाली फोटो में कन्वर्ट करके दिया। झलक के म...