नई दिल्ली, मई 17 -- खास अवसरों से लेकर रोजमर्रा के जीवन में पहने जाने वाली साड़ी महिलाओं के वाॅर्डरोब का अभिन्न हिस्सा है। आपने भी बचपन में अपनी मां की साड़ी पहनकर उन जैसा दिखने की कोशिश जरूर की होगी। असल में भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी महज एक कपड़ा नहीं, बल्कि भरा-पूरा इमोशन है, इसलिए हर खास अवसर पर ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। लेकिन साड़ी संभालना भी अपने आप में एक हुनर है क्योंकि साड़ी के पल्लू और प्लीट्स की सेटिंग बिना खराब किए चलना-फिरना या उठना-बैठना बहुत-सी महिलाओं को बड़ा मुश्किल काम लगता है। इसलिए साड़ी पसंद होने के बावजूद भी वह उसे पहनने में हिचकती हैं। लेकिन बाजार में आई रेडीमेड साड़ियों ने महिलाओं की इस समस्या को खत्म कर दिया है।प्री-स्टिच्ड साड़ियों का ट्रेंड सलीक़े से बंधी हुई साड़ी आपके व्यक्तित्व को निखारन...