नई दिल्ली, जून 30 -- अब आप भी आरबीआई के खजाने को देख सकते हैं। यकीन नहीं हो रहा न? यह सच है कि आम जनता अब आरबीआई के खजाने का दीदार कर सकती है। रियल न सही, लेकन रील में तो असली खजाना देख ही सकती है। दरअसल, आरबीआई ने एक टीवी चैनल के साथ मिलकर खास डॉक्युमेंट्री जारी की है। इसमें पहली बार आरबीआई ने अपनी सोने की तिजोरियों से आम जनता को रूबरू कराया है। इन तिजोरियों में आरबीआई के स्‍वर्ण भंडार में रखी सोने की एक ईंट का भार 12.5 किलोग्राम है और इसकी कीमत लगभग 12.25 करोड़ रुपये है। आरबीआई ने अपने कामकाज और भूमिकाओं को जनता के सामने लाने के लिए यह डॉक्युमेंट्र बनाई है। इसके कुल पांच एपिसोड हैं। इसमें बताया गया है कि वर्ष 1991 के आर्थिक संकट के बाद सोने का भंडार कई गुणा बढ़ा चुका है और वर्तमान में यह लगभग 870 टन पहुंच गया है। आरबीआई के आंकड़ों के अन...