दिल्ली, जून 25 -- आपके मन में भी कई बार आया होगा कि सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने या नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाएं? अब आप सच में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। आप पूछेंगे वो कैसे? तो वो ऐसे कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जो खुद लोगों का चालान काटती है,वो ये मौका अब आपको भी दे रही है। इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ एक स्मार्टफोन और उसमें इंस्टॉल किया एक ऐप। इतना ही नहीं,आप लोगों का चालान काट महीने का 50 हजार तक भी कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?करना होगा ये काम एक आम नागरिक होकर और बिना किसी परीक्षा को पास किए आप दूसरे का चालान काट सकते हैं। इसके लिए इन बिंदुओं पर ध्यान दीजिए- ➤सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से 'प्रहरी' ऐप डाउनलोड करें। ➤अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी (OTP) का उपयोग करके खुद को रजिस्टर करें। ➤यदि आप ट्रैफिक नि...