नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- धुरंधर के फस्ला( Fa9la) गाने में अक्षय खन्ना ने महफिल लूट ली है। वह इतने अट्रैक्टिव दिख रहे हैं कि उनके पीछे रणवीर सिंह हैं, यह दो-चार बार देखने के बाद ही पता चलता है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने शाहरुख खान का एआई वर्जन बनाया जिसे उनके फैन्स तक ने रिजेक्ट कर दिया। मतलब लोग उस गाने में अक्षय खन्ना की जगह किसी और को नहीं देख पा रहे। आखिर वजह क्या है? इमेज कोच दिव्या अग्रवाल ने अक्षय खन्ना का लुक डिकोड किया है।फिल्मों में यूज होती है ये ट्रिक इमेज कोच दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय खन्ना की वायरल वॉक का फॉर्म्युला बताया है। यह है ABC इमेज। A का मतलब है अपीयरेंस, B का मतलब है बॉडी लैंग्वेज, C का मतलब है कम्युनिकेशन। दिव्या ने बताया है कि फिल्मों में यह टेक्नीक कई दशक से इस्तेमाल हो रही है ताकि लेजंडरी कैरेक्टर मोमे...