जहानाबाद, मई 21 -- अरवल, निज संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा का चुनाव पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और बिहार सह प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी। इस अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की राजनीति में एक स्वच्छ, पारदर्शी और जनहितकारी विकल्प प्रस्तुत करेगी। आम आदमी पार्टी बिहार की जनता को दिल्ली और पंजाब की तर्ज़ पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, 24 घंटे बिजली-पानी और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जिलों से लेकर गांवों तक, पार्टी के समर्थक मीडिया के माध्यम से ...