पटना, मई 16 -- आम आदमी पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। शुक्रवार को पार्टी के आनंदपुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन पार्टी केवल उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां जीत की संभावना अधिक होगी। उन्होंने कहा कि पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राहुल राज एवं अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...