आगरा, जुलाई 28 -- आम आदमी पार्टी की बैठक सोमवार को कस्बा गंजडुंडवारा के एक गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रभारी ने हर घर संपर्क अभियान एवं पार्टी कार्यकारिणी की समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर घर संपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी अर्जुन यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी विधान सभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच रखें। घर-घर संपर्क अभियान के तहत गांव गांव पहुंचकर आप की नीतियों एवं का प्रचार करें। जिले में प्रथम बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी अर्जुन यादव का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकारिणी की समीक्षा में जिला प्रभारी प्रदेश नेतृत्व के लक्ष्य के साथ आप पदाधिकारियों की उपस्थिति नहीं ह...