शामली, जून 25 -- आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को लुधियाना पश्चिम सीट से आप पार्टी के प्रत्याशियों की जीत पर जश्न मनातेे हुए मिष्ठान वितरित किया। मंगलवार को पंजाब के लुधियाना पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा, एवं गुजरात में विसावदर सीट से गोपाल इटालिया की प्रचंड जीत पर खुशी मनाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांट कर जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष सोराम सिंह ने इस जीत को गरीब जनता की जीत बताया है। मौके पर शमीम इल्यासी, विनोद बालियान, सत्यप्रकाश बारी, पप्पन झाल, संजू कश्यप, धीरजपाल तोमर, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पहलवान, बबलू कश्यप, ओमपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...