भभुआ, अगस्त 14 -- रामपुर की जलालपुर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ग्रामीणों के बीच मतदाता सूची और प्रपत्र छह का किया गया वितरण (पेज चार) रामपुर, एक संवातददाता। प्रखंड की जलालपुर पंचायत में गुरुवार को बसपा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश महासचिव व जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया। उन्होंने ग्रामीणों को मतदाता सूची व प्रपत्र छह उपलब्ध कराया और कहा कि अगर इस सूची में आपका नाम नहीं है और आप मतदाता बनने की योग्यता रखते हैं तो आप प्रपत्र छह भरकर अपने बूथ के बीएलओ या लगाए जा रहे शिविर में जमा जरूर करें, ताकि आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ सके। अगर इससे वंचित रह गए तो अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि का चयन नहीं कर सकेंगे। इसलिए आप यह काम जरूर करें। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि जिन युवाओं न...