मऊ, जुलाई 3 -- मऊ। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के विरोध में बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि सरकार ने एक शासनादेश जारी किया है। इसके तहत कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को पास के बड़े विद्यालयों में मिला दिया जाएगा। सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को बंद कर रही है। पहले चरण में 10 से 20 छात्रों वाले, दूसरे चरण में 20 से 50 छात्रों वाले, और कुछ जगहों पर 50 से अधिक छात्रों वाले स्कूलों को भी बंद करने का प्रस्ताव जारी किया गया है। यह निर्णय शिक्षा के अधिकार अधिनियम और बाल अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। इन कानूनों के तहत ही गांवों में विद्यालय स्थ...