मैनपुरी, जनवरी 20 -- आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में काशी के पावन मणिकर्णिका घाट पर स्थित प्राचीन व पौराणिक मंदिरों को तोड़ने का विरोध किया। बताया कि जिस प्रकार मंदिरों को तोड़ा गया, वह धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार है। भारत की सनातन परंपरा व धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का घोर उल्लंघन है। केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश सरकार की ओर से अब तक न कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया है। उन्होंने राष्ट्रपति से संविधान के तहत अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को तत्काल ठोस निर्णय लेने के निर्देश देने की मांग की। मणिकर्णिका घाट पर तोड़े गए सभी प्राचीन मंदिरों के तत्काल पुन: निर्माण की मांग की। मंदिरों का ध्वस्तीकरण देने वाले अधिकारियों व जिम्मेदार के...