नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। आम आदमी पार्टी ने छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) से छात्रों को जुड़ने का आह्वान किया है। आप छात्र विंग एसैप का कहना है कि वह ऐसा प्लेटफार्म बनेगा, जहां बिना किसी भेदभाव और बाहुबल के योग्य लोग आगे बढ़ सकेंगे। एसैप ने कहा कि छात्रों को जोड़ने के लिए देशभर के शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाया जाएगा। साथ ही एसैप दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगा। बुधवार को आप मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसैप के सदस्य युवराज तंवर, दीपक बंसल और यश फोगाट ने कहा कि आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने देश के युवा छात्रों को एक वैकल्पिक राजनीति प्लेटफार्म दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...