लखनऊ, दिसम्बर 19 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना में घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा है कि इस योजना में किसानों के साथ छल किया गया है और बीमा माफियाओं ने धन कमाया है। ऐसे में मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में वंशराज दुबे ने कहा कि रेलवे लाइन, बंजर जमीन, नालों व सरकारी जमीनों पर फसल बीमा के क्लेम निकाल लिए गए। वहीं दूसरी ओर किसान परेशान हैं और उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। किसानों को इस योजना का सही ढंग से लाभ मिल सके इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...