बुलंदशहर, मई 18 -- आम आदमी पार्टी ने शनिवार को युद्ध विराम की घोषणा करने के फैसले पर विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने नुमाइश फ्लाईओवर पर ह्यूमन बैनर के जरिए विरोध प्रदर्शित किया। आप के प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान नगर पुलिस पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली ले गई और पूरे दिन वहीं बैठाये रखा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर पूरा देश एकजुट था। विपक्षी दल प्रधानमंत्री के साथ थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह लोधी, धीरज पाल सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह राघव, मीनू अग्रवाल, दर्शन शर्मा, कुलदीप कुमार, जीतू संजय मित्तल, तेजपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...