लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से वंचित लोगों को अधिकार दिलाया और इन लोगों में राजनैतिक चेतना कांशीराम ने दी। उन्होंने कहा कि आप दलितों व पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करेगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन भी चलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...