बेगुसराय, सितम्बर 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर पंचायत के महाकाल धाम कमलपुर में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का दौरा शुरू है। रविवार को आप प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कमलपुर के महाकाल धाम का दौरा किया।इन नेताओं ने ग्रामीणों से मिलकर घटना की जानकारी ली। बताते चलें कि बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने इस मंदिर में स्थापित पंचमुखी हनुमान, काल भैरव तथा शनि देव की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने इन क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को विधि विधान से जल में प्रवाहित कर दिया। आप जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद तथा निंदनीय है‌। यह घटना आस्था से जुड़े लोगों को आघात पहुंचाया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम होगी। नई प्रतिमा स्थापित करने के लिए यथासाध्य आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की‌। उन्होंने प्रशासन से असा...