फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 19 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। दीपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट हो गयी है। सभी थानों में पुलिस की टीम अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगी। कहीं से कोई खबर मिलेगी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। ऐसे में पुलिस की ओर से यह संदेश है कि आप लेाग त्योहार मनाएं,सुरक्षा के लिए हम हैं न। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सुरक्षा को लेकर थानेदारों को निर्देशित कर दिया है। शहर के प्रमुख बाजारों और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की टीम रूट मार्च कर रही है। लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए भी कहा जा रहा है। शनिवार की रात जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शहर कोतवाली क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए ...