अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिपं अध्यक्ष: छर्रा विधायक जी, क्या आपको मेरे से कोई दुश्मनी है, मेरे कार्यों में आप हस्तक्षेप करते हैं। छर्रा विधायक: आप तो चार-पांच महीने की और हो, उसके बाद क्या करेंगी। भाजपा की अर्न्तकलह सोमवार को एक बार फिर से सतह पर आ गई। सर्किट हाउस में चल रही प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह व छर्रा विधायक ठा. रविन्द्र पाल सिंह के बीच चल रही अंदरूनी कलह बैठक में सार्वजनिक हो गई। हालांकि प्रभारी मंत्री, सांसद के हस्तक्षेप किए जाने पर दोनों को शांत कराया गया। दरअसल कलह की शुरूआत बीते दिनों छर्रा विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई राष्ट्रीय एकता पदयात्रा से हुई। यात्रा के बैनर में जिपं अध्यक्ष का फोटो ही नहीं लगाया गया था। जबकि इसी क्षेत्र में जिपं अध्यक्ष का वार्ड-...