पलामू, अगस्त 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आम आदमी पार्टी झारखंड में पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी। शहर के माया पैलेस होटल में सोमवार को प्रेस वार्ता में पार्टी के झारखंड सह प्रभारी सुशील सिंह ने कहा कि पार्टी को झारखंड में मजबूत करने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है । सभी जिलों में संगठन विस्तार किया जा रहा है। झारखंड की वर्तमान सरकार ने झारखंड वासियों को केवल छला है। पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आगामी सभी राज्यों के चुनाव में उतरेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी। पार्टी दिल्ली में अपने कार्यकाल की तर्ज पर झारखंड में भी बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराएगी। एक जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह गठबंधन से बाहर है। मौके पर प्रभारी शिव चरण गोयल ,प्रदेश कॉर्डिनेशन प्रभारी प्रीतम मिश्रा,प...