छतरपुर, मई 8 -- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करके पहलगाम में हुई आतंकवादी बर्बरता का बदला लिया है। इस हमले के बाद देश-दुनिया से प्रतिक्रिया सामने आई। बाबा बागेश्वर धाम के शास्त्री पण्डित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि मुसलमान होना अलग बात है और राष्ट्रीय होना अलग बात। अपनी बात रखते हुए बाबा ने कहा कि आप जहां का खाएंगे, वहीं का गाएंगे। नहीं तो पाकिस्तान जाओ और अगल-बगल गिर रहे रॉकेट का मजा लो। धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुसलमान होना अलग बात है, लेकिन राष्ट्रीय होना अलग बात। आप खाएंगे भारत का तो गाएंगे भी भारत का। आप पाकिस्तान का गा ही नहीं सकते, चाहे वो हिन्दू हो, मुसलमान हो, सिक्ख या ईसाई कोई भी हो। आप जहां का खाएंगे, वहीं का गाएंगे। बाबा ने कहा कि आपने मिट्टी भारत माता की ले रखी है, ...