नई दिल्ली, अगस्त 23 -- बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों अभी वनडे खेल रहे हैं तो फिर फेयरवेल मैच की बात क्यों हो रही। दोनों टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में 38 वर्षीय रोहित और 36 वर्षीय विराट के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह स्टार जोड़ी 2027 में होने वाले वनडे वनडे कप के लिए टीम प्रबंधन की योजनाओं में शामिल नहीं है। ऐसी अफवाहें थीं कि ऑस्ट्रेलिया दौरा दोनों के लिए एक तरह से विदाई दौरा हो सकता है। यूपी टी20 लीग द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शुक्ला से सवाल पूछा गया, ''रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्या ऐसा फेयरवेल मिलेगा, जैसा सचिन तेंद...