नई दिल्ली, जुलाई 17 -- सुबह नाश्ते की टेबल से लेकर रात को सोने से पहले, एक गिलास दूध ज्यादातर भारतीयों की डाइट का हिस्सा होता है। गाय-भैंस के दूध को शाकाहारी मानकर पीने वाले लोग इसका यूज पूजा से लेकर उपवास के दौरान फलाहार करने तक के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दूध भी नॉन वेज हो सकता है। जी हां, भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील के लिए होने वाली बातचीत के दौरान ऐसी चर्चा सामने आ रही है। आइए जानते हैं आखिर क्या है मांसाहारी दूध (Non veg milk) और कैसे ये नॉर्मल दूध से अलग होता है।क्या होता है नॉन वेज मिल्क? अमेरिका जैसे कुछ देशों में डेयरी फार्मों में बंधी गायों को उनके चारे में मरे हुए जानवरों की हड्डियां,मछली का पाउडर और मांस से बना चूर्ण मिलाकर खाने के लिए दिया जाता है। जब गाय इस पशु-उत्पन्न चारे को खाती हैं, तो धार्मिक रूप से कुछ स...