नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली में आप की हार के बाद पार्टी लगातार अपनी पकड़ बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है। इसी क्रम में पार्टी ने आज मंगलवार को स्टूडेंट विंग का गठन किया है, जिसका नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) रखा है। इसके गठन पर भारतीय जनता पार्टी का रिएक्शन सामने आया, दिल्ली भाजपा ने इसे 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा' बताया है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा इसे नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा बताया है। दिल्ली भाजपा के ऑफीशियल एक्स हेंडल पर इससे जुड़ा एक ट्वीट किया गया है। जिसमें केजरीवाल द्वारा उच्च शिक्षा स्तर स्थापना के किए जा रहे दावों को खोखला बताया गया है। पोस्ट में लिखा गया- दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हवाले से लिखा गया है कि केजरीवाल सरकार की पहचान...