रामपुर, मई 6 -- सपा सरकार में दर्ज कराए गए केस में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला और कांग्रेस के पूर्व नगराध्यक्ष नोमान खां समेत चार आरोपियों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया, जहां करीब चार घंटे न्यायिक अभिरक्षा में रहने के बाद 20-20 हजार के निजी मुचलके पर चारो की जमानत अर्जी मंजूर कर ली गई। विदित हो कि साल 2013 में रामपुर मंडी सचिव के द्वारा मुकदमा लिखवाया गया था जिसमें फ़ैसल लाला, नोमान खान, मामून शाह खां, लकड़ी कारोबारी मुन्नन खां, लड़की कारोबारी लल्लन खां, छात्र नेता इरशाद महमूद खां, गुरमुख सिंह, सीमाब आलम, रहमान शाह सहित 13 लोग नामज़द किये गए थे, उस वक्त सभी लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। मंडी सचिव के द्वारा लकड़ी की गाड़ियों के गेट पास जारी नहीं किये जा रहे थे जिसके विरोध में सभी लकड़ी कारोबारी कांग्रेस नेताओ के साथ...