बागपत, अक्टूबर 7 -- ढिकौली गांव के आम आदमी पार्टी नेता एडवोकेट सोमेन्द्र ढाका को पुलिस ने सोमवार रात उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया। बताया गया कि सोमेन्द्र ढाका आप प्रतिनिधिमंडल के साथ बरेली में पीड़ितों से मिलने और मामले की जांच करने के लिए रवाना होने वाले थे। पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सोमन्द्र ढाका ने बताया कि पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया था, जिसमें दिल्ली के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय और पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका के नेतृत्व में 16 प्रदेश स्तरीय नेता शामिल थे। यह प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को बरेली जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर रिपोर्ट तैयार करने वाला था। लेकिन सोमवार रात करीब 10 बजे चांदीनगर थाना पुलिस ने सोमेन्द्र ढाका को घर पर ही नजरबंद कर दिया। इसके चलते प्रतिनिधि ...