नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दो बार विधायक रहे राजेश गुप्ता शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान राजेश गुप्ता पार्टी को दिए अपने योगदान और बदले में मिले उपहास का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। उधर आप प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजेश गुप्ता अपनी पत्नी के लिए अशोक विहार वार्ड से टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी। इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एक जागरुक विधायक के रुप में राजेश गुप्ता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई, लेकिन आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उस पहचान की कद्र नहीं की। आज जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल दिल्ली से गायब हैं और जिस स्थिति में उन्होंने द...