हापुड़, जुलाई 9 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि आप पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष सीमा सागर द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। 23 जून की दोपहर एक बजे सीमा सागर अपनी एक महिला साथी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आई थी और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के लिए कहा था। अब वह कांग्रेस कमेटी पर आरोप लगा रही है। राकेश त्यागी दिल्ली रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर बोल रहे थे। राकेश त्यागी ने कहा कि इतना ही नहीं, 23 जून के बाद 25 जून को भी सीमा सागर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आई थी और पार्टी से जुड़ने के लिए कहा था। उनके अनुरोध पर ही उन्हें पार्टी में जोड़ा गया और जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर नियुक्त कर 62 सदस्यीय कमेटी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ में भेजी गई थी। 30 जून को जिला...