मैनपुरी, जुलाई 20 -- आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय मैनपुरी पर जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव एवं प्रभारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में रविवार को संगठन निर्माण एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर संपर्क अभियान को गति देने पर जोर दिया गया। कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव के लिए विधानसभा से लेकर बूथ तक मजबूत संगठन तैयार करने का प्रण लिया। इस दौरान पार्टी द्वारा चलाए जा रहे स्कूल बचाओ, मधुशाला हटाओ अभियान को और प्रभावी ढंग से जन जन तक ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...