सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- सुलतानपुर, संवाददाता । शहर के गभड़िया स्थित एक मैरेज लॉन में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो, के नाम से एक पदयात्रा 31 अक्टूबर से प्रयागराज से शुरू होगी। 15 नवंबर को सरयू के तट पर समापन होना है। इसका मकसद है सरकार से बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार की मांग और समाज के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक के प्रति भेदभाव के साथ साथ शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को दूर करने के लिए पार्टी पदयात्रा के माध्यम से संघर्ष करेगी। यही नहीं उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से जाति और नफरत की राजनीति का अंत होना चाहिए। इस मौके पर बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ, जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र एडवोकेट, महासचिव रामबिलास तिवारी, प्रदेश क...