रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आम आदमी पार्टी (आप), झारखंड इकाई का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को राजधानी रांची में शुरू हुआ। पुराना विधानसभा परिसर में आयोजित इस शिविर में प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल, सह-प्रभारी सुशील सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर पार्टी नेताओं ने झारखंड को बेरोजगारी और अशिक्षा के कुचक्र से कैसे बाहर निकाला जाए, इस मुद्दों को हल करने का संकल्प लिया। प्रशिक्षण शिविर का मुख्य केंद्र बिंदु झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति एवं परिवेश के बीच युवा, महिला सहित जल, जंगल एवं जमीन में आदिवासियों मूलवासियों के बीच हो रहे तनाव की स्थिति रही। नेताओं ने कहा कि इससे उपरोक्त वर्गों के बीच अंधकारमय स्थिति एवं विस्थापन जैसी विडंबना बढ़ती जा रही है। आप नेताओं ने कहा कि राज्य की सभी ...