लखनऊ, जुलाई 27 -- आप कार्यकर्ताओ ने शनिवार को प्राइमरी स्कूलों के विलय के खिलाफ ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ व स्कूल बचाओ अभियान के तहत विरोध दर्ज कराया। आप के शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निशातगंज बजरिया प्राथमिक स्कूल पर शंख बजा कर प्रदर्शन किया। कार्यकताओं और पुलिस के बीच नोकझोक। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और इको गार्डन पार्क ले जाकर छोड़ दिया। पार्टी दो अगस्त को आलमबाग स्थित इको गार्डन में स्कूल बचाओ आंदोलन करेगी। पार्टी ने इस मुहिम से जुड़ने के लिये हेल्प लाइन 75 0004 0004 जारी किया है। इस पर मिस्ड कॉल करके इस मुहिम जुड़ें और इको गार्डन पहुंचे। आप के शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकार 27000 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को ब...