किशनगंज, मई 9 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्य के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से गुरुवार को नगर परिषद के वार्ड नम्बर 9 स्थित मध्य विद्यालय चांदनी चौक के समीप मोहल्ला फरिंग गोला रोड, पासवान चौक रोड, दास बस्ती रोड, एनएच 27 रोड एवं दिनाजपुर रोड के मोहल्ला वासियों के साथ आप का शहर आपकी बात कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई द्वारा उपस्थित सभी मोहल्ला वासियों को नगर परिषद किशनगंज द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात मोहल्ला वासियों द्वारा अपना अपना मोहल्ले से संबंधित समस्याओं को बताया गया। जिसे प्रस्ताव में अंकित करते हुए शीघ्र सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वा...