नई दिल्ली, जनवरी 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विधानसभा में गुरु तेगबहादुर जी पर टिप्पणी मामले में भाजपा और आप के बीच सियासत गरमा गई है। भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने गुरु तेग बहादुर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह आप की सिख विरोधी और समाज को बांटने वाली सोच को भी उजागर करती है। इसे देशवासी स्वीकार नही करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ के साथ पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, सचदेवा ने तुर्कमान गेट के पास से अतिक्रमण हटाने के दौरान यूट्यूबर्स के भड़काने, पथराव होने और वहां समाजवादी पार्टी सांसद की उपस्थिति की जांच की मांग की है। साथ ही, महापौर को न्यायालय के आदेशानुसार ...