प्रयागराज, अप्रैल 21 -- आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिविल लाइंस के पत्थर गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर सेंसर बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले पर बनी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अनुमति नहीं दी। यह भाजपा की संकुचित, समतावादी समाज विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अफसरों को सौंपा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि फिल्म रिलीज न हुई तो आप कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में अरुण कुशवाहा, जिला महासचिव सौरभ सिंह, नीतू कनौजिया, रेखा प्रजापति, बसंत लाल बागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...