लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आप कार्यकर्ताओं ने रविवार को ठाकुरगंज स्थित टीबी अस्पताल में सफाई अभियान चलाया। अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि आप रचनात्मक कार्यों से जन सेवा का काम कर रही है। इस अभियान के तहत महापुरुषों की प्रतिमा, पार्क, नदी,स्कूल, अस्पतालों में सफाई की जा रही है। जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि अस्पतालों की हालत बहुत खराब है। अस्पतालों में साफ सफाई नहीं है। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इंजी. इमरान लतीफ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ बीएन खरे, प्रियंका श्रीवास्तव, अनिल जैन समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...