जहानाबाद, जुलाई 25 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर में बिहार में भी केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा निकासी गयी। यह यात्रा शहर के कारगिल चौक स्थित डीएम ऑफिस के कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए हॉस्पिटल मोड़ और काको मोड़ स्टेशन रोड होते हुए निजामुद्दीनपुर में समाप्त हुई। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिन्हा और पूर्व जिला प्रभारी बालेश्वर सिंह शामिल हुए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बिहार में केजरीवाल मॉडल को लागू करने की वकालत की। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिन्हा और पूर्व जिला प्रभारी बालेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार में अब केजरीवाल मॉडल लागू होने जा रहा है। उन्होंने जोर द...